
रैंप वॉक के साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स ने वुमन एम्पावरमेंट पर एक लाइन में अपने विचार प्रस्तुत किए। गर्ल्स के कॉन्फिडेंस, बॉडी लैंग्वेज, फेस एक्सप्रेशन, टैलेंट को देखते हुए सैश ड्रेपिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई। जिसमें ब्यूटीफुल आईज, ब्यूटीफुल स्माइल, बेस्ट रैम्पवॉक जैसी कैटेगिरीज में गर्ल्स को डायरेक्टर्स ने सैशेज पहनाएं।
कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2019 के डायरेक्टर्स एनबीएस राठौड़, वानीश और दीपाली चुघ, अनिल भट्टर, गोविन्द झंवर और दीपक नाहर ने गर्ल्स के टैलेंट को परखा और टॉप 30 को बधाई दी। इस दौरान जे.डी माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। प्रदेश भर से आई 1100 गर्ल्स में से टॉप 30 चुनी गई गर्ल्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा एक हफ्ते की आर्थव रिसोर्ट में ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन दिए जाएंगे।

इस बारे में वानीश चुघ बताते हैं कि राजस्थान आज ब्यूटी, ग्लैमर और टैलेंट का हब बन चूका है। ऐसे में एलीट मिस राजस्थान जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के ऐसे टैलेंट को देखना काफी उत्साहित करता है। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित लाडनूं, पाली, राजसमंद, नाथद्वारा, झुंझुनू, श्री गंगानगर, सामोद, सिकर, किशनगढ़ जैसे छोटे क्षेत्रों से आई गर्ल्स ने ऑडिशन देकर पैजेंट में अपनी जगह कायम की।

इन सभी चुनिंदा गर्ल्स को देश-प्रदेश के फैशन और ग्लैमर एक्सपर्ट्स इस क्षेत्र से जुड़ी बारीकियों से रूबरू करेंगे। 17 जुलाई से शुरू होने जा रही 7 दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप्स के दौरान रैम्पवॉक, मेकअप, इंग्लिश स्पीकिंग, पोज़िंग, स्किन केयर, फिटनेस, कैमरा फेसिंग, कम्युनिकेशन, फेसिंग मीडिया आदि वर्कशॉप्स की सहयता से गर्ल्स को ग्रूम किया जायेगा। इसी के साथ इन 30 गर्ल्स में से वॉइस ऑफ़ एलीट मिस राजस्थान 2019 का चुनाव होगा। शो का फिनाले 23 जुलाई को टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में होने जा रहा है। जहां तीन राउंड में होने जा रही डिज़ाइनर वियर वॉक के जरिए 2019 की एलीट मिस राजस्थान विनर की घोषणा होगी। इसी के साथ शो के दौरान 20 केटेगरीज़ में एलीट फैशन और लाइफस्टाइल अवार्ड्स का आयोजन भी किया जायेगा।
Add comment